समाजवादी पार्टी आज प्रदेश भर में निकाल रही है साइकिल यात्रा, अखिलेश यादव भी चला रहे साइकिल

समाजवादी पार्टी के नेता ज्ञानेश्वर मिश्र के 89 बे जनदिवस मानने के लिए पार्टी आज पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा का आरंभ कर रही है । पूर्व मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव भी लखनऊ में ज्ञानेश्वर पार्क तक साइकिल चला रहे है
यात्रा शुरू करने से पहले अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक हम 350 सीटे जीतने का दावा कर रहे थे आज नाराजगी जनता की इतनी है कि हम 400 सीटे जीत सकते हैं । जनता बहुत नाराज है बीजेपी से, इन्हें उम्मीदवार नही मिलेंगे दलित मुस्लिम ब्राह्मणों को इस सरकार में सताया गया है
ये सरकार आज भी सपा के कामों के नाम बदल करके उद्घाटन कर रहे हैं,खुद काम नही किया जनता को कंफ्यूज करते करते खुद कंफ्यूज हो गई है सरकार,अब अपराधियों को पार्टी में शामिल कर रही है
विज्ञापनों में सरकार खुद को नम्बर वन बता रही है , लेकिन कुपोषण, गंगा किनारे लाशों को लकड़ी न देने में ऑक्सीजन न दे पाने में बेरोजगारी में नबर वन हैयुवाओं को नौकरी लाठी पीटने में अभ्यर्थियो को पीटने में नम्बर वन,महिला असुरक्षा में नम्बर वन, कफन उतारने में नम्बर वन है भाजपा