
जंतर मंतर के आंदोलन में समस्तीपुर से भाग लेने आए स्वामी नरेशानंद को डासना मंदिर में रात को कुछ लोगो ने चाकू से गोद कर मारने की कोशिश की बताया जा रहा है कि हत्यारो का समूह शायद शायद मंदिर के प्रमुख यति नरसिंहानंद को मारने आए थे । आपको बता दें स्वामी यति नरसिंहानंद पर पहले भी कई बार जानलेवा हमले हो चुके है । गाजियाबाद पुलिस के अनुसार स्वामी नरेश आनंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उनकी स्थिति सही है ।
सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लेखक संदीप देव ने बताया कि जंतर मंतर के आंदोलन में भाग लेने मेरे समस्तीपुर से स्वामी नरेशानंद जी आए थे। मैं गृहस्थ हूं, अतः मैंने उनके रुकने का प्रबंध यति नरसिंहानंद जी के डासना मंदिर में करवाया था। कल एक मजहबी समूह ने मंदिर में घुस कर सोए हुए नरेशानंद जी को चाकुओं से गोद दिया अपराधियों ने भगवा वस्त्र के कारण शायद उन्हें यति नरसिंहानंद समझ कर हमला किया है। स्वामी जी गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं। उनके जीवन को बचने के लिए हम सब प्रार्थना करें और उप्र पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करे।


आपको बता दें कि कल जंतर मंतर पर भारत में प्रचलित कई कानूनों को समाप्त करने के लिए एक आयोजन हुआ था उस पर देश भर से तमाम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली पुलिस ने अश्वनी उपाध्याय समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया