
ग्रामीण विकास समिति ने पुश्ता पार कॉलोनियों में बिजली ना देने के विरोध में कैंडल मार्च निकाला जिसका नेतृत्व कांग्रेस सेवा दल उपाध्यक्ष गोविंद सिंह के साथ साथ ग्रामीण समिति उपाध्यक्ष विनोद यादव द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी व समिति द्वारा बिजली को लेकर FNG रोड तक जाम किया गया था जिसमें काफ़ी लोगों पर मुक़दमा भी दर्ज हुआ था। गोविंद ने एनसीआर खबर से कहा कि चुनाव के समय विधायक पंकज सिंह ने इस क्षेत्र को बिजली दिलाने का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतते ही सब भूल गए, भाजपा की इस फ़ितरत को कॉलोनी वासी पूरी तरह समझ चुके हैं और खुद को ठगा महसूस करबरहे हैं वहीं विनोद यादव ने कहा की इस तरह के आंदोलन अब लगातार होते रहेंगे और यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो भाजपा के लोगों को कॉलोनी में ना घुसने के बोर्ड भी लगाए जाएँगे।
इस मौक़े पर गीता यादव,किरण सिंह हरगोविंद सिंह, वकील साहब, ओमपाल , राम बाबू , लीले, गौरव चौरसिया, सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे