main newsएनसीआरनोएडा

यूपी की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, संजय सिंह की घोषणा से जिले के समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों की उम्मीदें वापस जागी

आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने का ऐलान कर दिया है ।आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह राज्य की सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अगले 15 दिनों के अंदर कर दी जाएगी। इस वक्त 120 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार है। 

संजय सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी ”भाजपा के फर्जी राष्ट्रवाद और आप के असली राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। 

आम आदमी पार्टी की इस घोषणा से सपा के साथ गठबंधन की अटकलों का दौर भी समाप्त होता नजर आ रहा है जिसके बाद गौतम बुध नगर के समाजवादी कार्यकर्ताओं और टिकट की उम्मीद लगाए बैठे दावेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुलाकात के बाद ये माना जा रहा था कि अगर इनके बीच कोई समझौता हुआ तो गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जैसे जिलों की विधान सभा सीट आम आमदी पार्टी को दी जाएगी जिससे यहां के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में।बेहद मायूसी थी लेकिन इस घोषणा के साथ ही सबकी बांछे खिल गई है ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button