
नॉएडा में लंबे समय से डूब क्षेत्र के कच्ची कॉलोनियों के निवासी बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे हैं ।
विधायक सांसद व ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद भी उन्हें बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं हुआ है ।
इन लोगों की संख्या 50 हज़ार के करीब है । शनिवार शाम इन लोगों के द्वारा अपनी मांग को ले कर FNG हाईवे ब्लॉक कर दिया गया ।
खबर मिलने पर कांग्रेस नेता अनिल यादव महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन , युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ मौके पर पहुंचे जहां भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
अनिल यादव द्वारा कई दिन से कच्ची कॉलोनियों की समस्याओं को उठाया जा रहा है ।
कुछ दिन पहले उनके द्वारा उन्नति विहार कॉलोनी में कॉलोनीवासियों की समस्या सुनी गई थी व दो दिन पहले डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन उन्होंने इस इलाक़े को डूब क्षेत्र बताते हुए किसी तरह कि राहत देने से मना कर दिया। लोग मजबूर होकर आज सड़क पर हैं और कोंग्रेस इस लड़ाई को अंत तक लड़ेगी।