
योगी जी ही पूरे गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के लाखों फ्लैट बायर्स की आखिरी उम्मीद है : FONA फ्लैट बायर्स
चुनावी वर्ष में हमारी समस्यायों का हल अभी ही निकल सकता है.
अभी नहीं तो कभी नहीं
संदीप चौहान
फेडेरेशन ऑफ नोएडा एंड ग्रे नोएडा अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा बुलाई गई मीटिंग में गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटीज के 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। लोगो ने ने बिल्डर्स और नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की मिलीभगत से लुट रहे लाखों फ्लैट बायर्स की आवाज़ उठाई । उन्होंने सोसाइटी में बिल्डर्स द्वारा अधूरे टावर्, पेंडिंग रजिस्ट्री, झड़ते प्लास्टर/गिरते छज्जे,गंगा वाटर के अधूरे कनेक्शन, अधूरे डीजी सेट, अधुरे STP, कम्पोस्टिंग प्लांट, AOA को सोसाइटी हैंडओवर न करना, IFMS और सिंकिंग फंड की लूट,नोएडा अथॉरिटी और हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन न होना जैसे मुद्दों पर सड़क पर आने की बात रखी।
सभी ने एक मत से निर्णय लिया कि इन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही एक मीटिंग की जाए जिसमें फेडेरेशन के पदाधिकारियों के साथ बिल्डर्स की संस्था क्रेडई तथा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उच्च अधिकारी भी शामिल हों और सभी समस्यायों को अगले तीन महीने में समयबद्ध तरीके से हल किया जाए ।
सभी ने माना की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही इन समस्यायों का हल कर सकते है और चुनावी वर्ष में अगर अभी नही तो कभी नहीं के मुहिम के साथ लोग साथ आएंगे तो ही हल निकल सकता है