दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कोविड सुरक्षा के लिए दादरी अस्पताल में बच्चो के विशेष बेड का किया उद्घाटन

पूरे विश्व में कहर बरपाने वाली कोरोना महामारी की भारत में संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में बच्चे भले ही सुरक्षित रहे हों, लेकिन वायरस के स्वरूप में तेजी से हो रहे बदलाव को देखते हुए सरकारें बच्चों को तीसरी लहर से बचाने की तैयारियों में जुट गई हैं।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने दादरी हॉस्पिटल में बच्चों के लिए तैयार किए गए विशेष बेड का उद्घाटन किया। साथ ही अस्पताल में उपलब्ध तमाम सुविधाओं का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान चेयरमैन गीता पंडित भी उपस्थित रहीं।
विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा अधिक है। इस खतरे से निपटने के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है। इसलिए दादरी हॉस्पिटल में बच्चों के लिए अलग से बेड तैयार किए गए हैं जिससे उपचार में कोई परेशानी न आए। मौके पर नगर अध्यक्ष सोमेश, वेद प्रकाश गुप्ता, विशाल भरद्वाज, बबलू, दादरी चिकित्सा अधीक्षक संजीव सारस्वत व कपिल अधाना मौजूद थे।