
महानगर काँग्रेस ने पेट्रोल,डीजल, रसोई गैस की बढ़ती महंगाई के खिलाफ केन्द्र व उत्तर प्रदेश की गूँगी बहरी सरकार के विरोध मे सैक्टर 19 के सामुदायिक केंद्र से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर 19 तक बैल गाड़ी को लेकर पैदल-मार्च को पुलिस ने रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शन के लिए अड़े काँग्रेस कार्यकर्ताओ को सामुदायिक केंद में बंद कर दिया। इससे आक्रोशित होकर सभी कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार व पुलिस विभाग के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस विभाग के अधिकारी रणविजय ने धरना स्थल पर पहुँच कर कार्यकर्ताओं शांत कराया तथा वहीं पर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिलवाया।
ग्रेटर नोएडा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने भी आरोप लगाया कि उन्हें उनके आवास पर भी पुलिस ने रोक दिया ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि जनता पट्रोल, डीज़ल, गैस व खाद्य पदार्थों की बेतहाशा बढ़ोतरी से परेशान है। काँग्रेस हर दिन सरकार को जगाने का काम कर रही है लेकिन यह सरकार ढीठ हो चुकी है। अब यह मामला जनता की अदालत में है और फैसला उसी को करना होगा की ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकें। काँग्रेस ही है जो पिछले 4 सालों से जनता की आवाज बनकर सड़क पर है।
विरोध प्रदर्शन मे अध्यक्ष शहाबुद्दीन, दिनेश अवाना, राजकुमार भारती, पवन शर्मा, गौतम अवाना, लियाकत चौधरी, सतेंद्र शर्मा, रामकुमार तंवर, ललित अवाना, उषा शर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, डॉ इमरान सुबैर, राजकुमार मोनू, यतेंद्र शर्मा, संजय तनेजा, सलौनी सोलंकी, कंचन, डॉ सीमा, हबेर नाथेनियल, उवदेश श्रीवास्तव, वीरो देवी, दयाशंकर पांडेय, जितेंद्र शर्मा, मोहम्मद गुड्डू, ज्योति पाल, वीरेन्द्र मुखिया, नेत्रपाल अवाना, विक्रम चौधरी, जावेद खान, शंकर कृष्ण,रणबीर भाटी, गौरव अधाना, अशोक चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।