विश्व योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में किया योगाभ्यास कार्यक्रम

विश्व योग दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ संपन्न।
योगा एक्सपर्ट के द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को योगाभ्यास करा कर योगा के संबंध में उच्च स्तरीय जानकारी कराई गई प्राप्त।
नित्य जीवन में प्रतिदिन योगा करने से होने वाले लाभ के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों से इस अवसर पर आह्वान, आज संकल्पित होते हुए अपने जीवन में प्रतिदिन करेंगे योगाभ्यास।
विश्व योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व कमिश्नरेट के सभी उच्चाधिकारियों के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरुप स्वस्थ्य मन,स्वस्थ्य शरीर व आनन्दपूर्ण जीवन के लिये योगाभ्यास किया गया।
योग का सामान्य अर्थ है जोड़ना । आध्यात्मिक सन्दर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना योग है। इस मौके पर योगा एक्सपर्ट्स द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया व योग से सम्बंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी प्रदान किये। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सब को संकल्प लेना चाहिये कि हम योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें व योग से अपने तन और मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे।
विश्व योग दिवस के इस शुभ अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजलि देवी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मिनाक्षी कात्यायन, पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला, नोएडा/सेन्ट्रल नोएडा/ग्रेटर नोएडा जोन के पुलिस उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे रंगरूटों द्वारा उपस्थित रह कर योगाभ्यास किया।
