main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

NCRKhabar Exclusive : क्या कागजों में चल रहा सरकार का ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में फ्री वैक्सीन कैंप ? सेक्टर 1 की 10 सोसाइटी के लोग करते रहे इंतजार कोई नहीं आया

गौतम बुध नगर में सोसाइटी में free vaccination camp बस कागजों में चलता दिख रहा है । सोशल मीडिया का पर लोगों ने 24 तारीख को 10 सोसाइटी में होने वाले वैक्सिनेशन कैंप के ना होने पर सवाल उठाए है ।

जानकारी के अनुसार 22 जून को बिसरख स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के नाम से एक पत्र जारी किया गया जिसमें बताया गया कि 24 तारीख को सेक्टर 1 की सोसाइटी के अंदर फ्री कैंप लगाए जाएंगे । कैंप की लिस्ट बाहर आते स्थानीय नेताओं ने उसको अपनी और नेताओं की उपलब्धि बताते हुए सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से फैला दिया सोसायटी के लोगों ने फ्री वैक्सीनेशन कैंप की सूचना पर 24 तारीख को इंतजार किया लेकिन ऐसा कोई कैंप 24 तारीख को किसी भी सोसाइटी में नहीं लगाया गया

बिसरख चिकित्सा प्रभारी एसके मिश्रा के अनुसार यह कैंप डीएम के आदेश से पोस्टपोन कर दिया गया और अब 1 जुलाई के बाद किया जा सकता है हालांकि उन्होंने कैंसिलेशन के आदेश की कोई कॉपी होने से इनकार कर दिया

किस आधार पर चुने गए कैंप कॉर्डिनेटर, कई सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को नहीं थी जानकारी

वही इन 10 सोसाइटी में कई सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से बात करने के बाद यह जानकारी भी सामने आई प्रशासन की ओर से जो कोऑर्डिनेटर कैंप के लिए नियुक्त किए गए उनका मेंटेनेंस के साथ कोई एलाइनमेंट नहीं था कई जगह मेंटीनेंस को इन कैंप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। बीते दिनों भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक जोन 4 से कई सोसाइटी ने इस तरीके के जांच कैंप और वैक्सीन कैंप लगाने से इंकार कर दिया था क्योंकि उनके पास प्रशासन से सीधे कोई आदेश नहीं आया था महत्वपूर्ण बात यह है कि इस आदेश की कॉपी में लिखा गया था कि कोऑर्डिनेटर स्कोर सोसाइटी के अंदर लैपटॉप और जरूरी चीजों का इंतजाम करना होगा

ऐसा कोई आदेश ना देने की सीएमओ की रिकार्डिंग वायरल

वही सोशल मीडिया पर वायरल सीएमओ डा ओहरी की एक रिकॉर्डिंग भी वायरल( हालांकि एनसीआर खबर उसकी पुष्टि नहीं करता ) हुई जिसमें 24 तारीख को वह यह कह रहे हैं कि इस तरह का आदेश उनके साइन से कोई दिया ही नहीं गया इसके बाद सवाल यह है क्या यह आदेश राजनीतिक लाभ के लिए जारी किए गए थे यदि हां तो आदेश के बाद इस कैंप के कैंसिल होने की कोई अधिकारी घोषणा क्यों नहीं हुई और अगर सीएमओ के वायरल ऑडियो के अनुसार ऐसे कोई आधिकारिक घोषणा उनके आदेश से जारी ही नहीं हुए तो यह घोषणा किसके आदेश से जारी हुए किए गए और क्यों कैंसिल कर दिए गए इसकी विवेचना भी बहुत जरूरी है

ग्रेनो वेस्ट सेक्टर 1 के शहरी निवासियों के लिए बस बिसरख गांव का एक सीएचसी

सवाल यह भी है कि प्रशासन अगर गांव के अंदर जा जाकर फ्री वैक्सीनेशन कैंप लगा रहा है तो हाई राइज सोसायटिओं में फ्री वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं लोगों को यह सुविधा देने में आनाकानी क्यों कर रहा है । वायरल रिकॉर्डिंग में सीएमओ पूछ रहे हैं कि लोगों को पास के अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवाने में क्या परेशानी है जबकि सोसायटी में रहने वाले लोगों में कई ऐसे बुजुर्ग हैं जिनको बिना व्हीलचेयर या बिना गाड़ी के वहां तक ले जाना संभव नहीं है और शहर के पास में बने बिसरख गांव के सरकारी अस्पताल तक पहुंचने की दोनों सड़कें या तो टूटी हुई हैं या उन पर पानी भरा रहता है कई सामाजिक संगठन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़े सरकारी अस्पताल की मांग कर चुके हैं मगर डेढ़ लाख लोगों को बिसरख के सीएचसी के भरोसे छोड़ दिया गया। यहां तक की इस बात को लेकर किसी राजनेता ने कोई कोशिश नहीं की है ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button