विश्व पर्यावरण दिवस पर गौड़ सिटी में पौधों को दान करने का संकल्प

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 12th अवेन्ये गौड़ सिटी 2 में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर सोसाइटी के लोगों ने करीब 150 पेड़ लगाए. सोसाइटी के लोगों ने आपसी सहयोग से हरित पृथ्वी की ओर एक कदम बढ़ाया है. इस मौके पर सोसायटी के लिए काम कर रहे वी फॉर यू टीम के सदस्यों ने सोसायटी के लोगों को पौधा दान करने के लिए प्रेरित किया.
टीम के सदस्य अखिलेश, सुधांशु, तुषार, रॉबिन, मुमकेश, आनंद, गौरव, निश्चल, नवीन, मोहिनीश और मुकेश सिंघला सहित अन्य लोगों ने पर्यावरण दिवस के मौके पर सोसायटी प्रांगण में इस पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
सोसायटी के अन्य लोगों ने कोरोना गाइड लाइंस को ध्यान रखते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. सोसायटी के सक्रिय कार्यकर्ता अदिति, आर्यन्द्र, रोहित, अनिल, प्रशांत, अंकुर,अनूप,वीर,प्रवीण समेत कई लोगों ने खास तौर पर बच्चों ने भी इस पुण्य कार्यक्रम में योगदान दिया. सोसायटी के अलग अलग हिस्सों में इन पौधों को लगाया गया है और तमाम लोगों ने इसके देखरेख का भी संकल्प लिया. वी फॉर यू टीम के सदस्यों का कहना है कि अगली बार तक पौधों की संख्या 1000 तक करने की कोशिश की जाएगी
