main newsउत्तर प्रदेशभारत
सपा एमएलसी डा.मान सिंह 40 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार
एनसीआर खबर, प्रयागराज । पुलिस ने एक ढ़ाबे से सपा नेता एवं एमएलसी डा.मान सिंह को 40 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया।मेजा पुलिस का कहना है कि शिक्षक स्नातक विधायक दो जिला पंचायत सदस्यों को यह रकम देने जा रहे थे।
मंगलवार की सुबह जब इस बात की जानकारी पार्टी के अन्य लोगों को हुई तो सभी लोग मेजा थाने पहुंच गये।एहतियातन वहां कई थानों की पुलिह बुलानी पड़ी,पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी पहुंच गये।
काफी दबाव के बाद पुलिस ने उन्हें और एक साथी को छोड़ दिया।पुलिस ने रूपयों को जब्त कर लिया है।पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट आयकर विभाग और ईडी को भेंजी गयी है।