समाजवादी पार्टी ने लगाया लुहारली किसान सेवा सहकारी समिति पर 3 दिन से गेंहू ना खरीद करने का आरोप, प्रशासन ने नकारा कहा अब तक का सबसे अच्छा सिस्टम, छोटे किसानों को मिल रहा बड़ा फायदा

गेंहू की खरीद में अव्यवस्था को लेकर समाजवादी प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए है उन्होंने लुहारली किसान सेवा सहकारी समिति के फोटो ट्विटर पर डालते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि वहां किसान तीन दिन से गेहूं बिक्री के लिए इंतजार कर रहे हैं किंतु उनके गेहूं की तौल नहीं की जा रही है । वही कुछ लोगो ने बोरो की कमी इसका कारण बताया

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने एनसीआर खबर को बताया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह किसान और गांव विरोधी है l ये लोग दावे ऊंचे ऊंचे करते हैं किंतु इनके राज में किसानों की जो दुर्गति हुई है वह बहुत चिंताजनक है l बीजेपी के 4 वर्ष के शासनकाल में गन्ना मूल्य पर एक रुपया भी नहीं बढ़ाया गया है और अभी भी उत्तर प्रदेश के किसानों का जो 12000 करोड रुपए बकाया है l यही हाल गेहूं किसानों का है l क्रय केंद्रों पर किसानों का गेहूं सड़ रहा है किंतु तरह-तरह के बहाने बनाकर उसे खरीदने से इनकार किया जाता है l सहकारी समितियों में यूरिया और डीएपी का भी अभाव है l ग्राम लुहारली किसान सेवा सहकारी समिति पर किसान तीन दिन से गेहूं बिक्री के लिए इंतजार कर रहे हैं किंतु उनके गेहूं की तौल नहीं की जा रही है
स्थानीय प्रशासन ने नकारे सारे आरोप
वहीं जिले में एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने एनसीआर खबर से बातचीत में इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया उन्होंने बताया कि इस साल जिले में सबसे अच्छी व्यवस्था को लागू किया गया है । जिले में रोजाना 30मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा गया और अभी तक हम निर्धारित लक्ष्य खरीदारी भी कर चुके हैं जबकि 10 दिन अभी गेहूं खरीद के और बचे हुए है । छोटे किसानों को बराबर का अवसर देने के लिए इस बार हर किसान के साथ एक सीमा निर्धारित की गई है जिसके बाद उनको कुछ दिन बाद दोबारा अवसर दिया जा रहा है वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के चलते पहली बार बड़े किसानों की जगह छोटे किसानों को भी अपना गेहूं सरकार को सहकारी समिति को बेचने में का अवसर मिला है नहीं तो बड़े किसान अपना सारा गेहूं पहले बेच जाते थे जिसके चलते छोटे किसान अपना गेहूं नहीं बेच पाते थे उन्होंने स्पष्ट किया कि हो सकता है इस योजना के चलते कुछ बड़े किसानों का गेहूं वहां रुका हुआ हो लेकिन सरकार की तरफ से पूरे योजना को सही से लागू किया जा रहा है लोगो द्वारा बोरे खत्म होने के आरोप पर भी उन्होंने बताया कि हमेशा 1000 बोरों का स्टॉक रहता है जैसे ही बोरे खत्म होने वाले होते हैं उनको पूरा किया जाता है।
