
2 दिन पहले कांग्रेस से अपनी सदस्य सदस्यता छोड़ने वाले शैलेंद्र बरनवाल को रविवार को सुपर टेक केपटाउन सोसाइटी के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई। सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने उनका नाम महानगर उपाध्यक्ष के लिए प्रस्तावित करके प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के पास भेजा है।
इसके बाद हुई महानगर कार्यकारणी की बैठक में दीपक विग ने कहा कि महानगर कार्यकारिणी की ओर धीरे-धीरे सोसायटियों अब पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास हो रहा है। सोसाइटी में समाजवादी पार्टी का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। इसलिए पार्टी शहर की प्रत्येक सोसायटी में अपना संगठन विस्तार करेगी। शहर की सभी सोसायटी में नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ कार्यकर्ताओं के माध्यम से सोसायटी के लोगों को आने वाली मूलभूत समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। वर्तमान में आरडब्ल्यूए व एओए के द्व्रारा सोसायटी में बिजली, पानी, सड़क, पार्क, मेंटनेंस की समस्याओं को उठाया जा रहा है। अब पार्टी भी इन मुद्दों को उठाएगी और लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
*Are You Looking for Good Furniture and Home Decor serveces in noida ?*
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) June 20, 2021
*Find AANSHI Homes for Furniture and Home Decor @ Nirala Aspire, Greater Noida West at #BusinessWithNCRKhabar* https://t.co/epGnNWX9nf
बैठक में मुख्य अथिति के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा सोसायटी के लोगों ने जो समाजवादी पार्टी के प्रति जो विश्वास दिखाया है। यह विश्वास हमेशा बना रहेगा। नोएडा महानगर महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा नोएडा विधानसभा से समाजवादी पार्टी की जीत पक्की है। आने वाले समय में नोएडा से सपा का विधायक होगा। इस मौके पर गौरव कुमार यादव, हिरल कवलानी, अखिलेश सिंह, सत्येंद्र पाल, मदन झा, नंदन बर्नवाल, नीरज शर्मा, कमलेश यादव, मुकेश मेहता, राजेंद्र पाल, उमेश बर्नवाल, रामकुमार, अमित, अवस्थी व प्रेम नेगी मौजूद रहे।
