
समाजवादी पार्टी (सपा) की मासिक बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष दीपक विग के नेतृत्व व अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दीपक विग ने कार्यकर्ताओं को अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा।
बैठक में बूथ कमेटी के खाली पदों को भरने का काम 5 जुलाई तक पूरा करने का दावा किया गया सात ही महानगर इकाई में जितने पद खाली हैं उनको भी भरा जाएगा। वीर बहादुर को मंडल अध्यक्ष बनाया है, जो कि सेक्टर 16,17, 18 झुग्गी-झोपडी में संगठन का काम देखेंगे।
नए मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर को सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी एवं महानगर महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने बधाई दी। सुनील चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी तन-मन से अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाए। आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के नेतृत्व में वाली सरकार में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनवाना है।
मंच का संचालन नोएडा महानगर महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल के द्वारा किया गया। इस मौके पर संजीव पुरी, दिलबर सिंह रावत, गौरव छाछरा, हीरा सिंह नेगी, संजय गुप्ता, सुनीता शारदा, बाबूलाल बंसल, श्याम कुमार, सोनिया शर्मा, अनीता गुप्ता, जेपी रटूरी, कुलदीप शर्मा, उर्मिला चौधरी, कौशल्या भट्ट, मदन पाल, मोहित चौधरी, वीर बहादुर, जलीस अल्वी, सतपाल यादव व जितेंद्र नागर,राजेंद्र शर्मा व अनय प्रमुख कार्यकर्ता मोजूद रहे।