गौड़ सिटी 2 के निवासियों की समस्याओं पर स्वयंसेवियों ने जारी किया वीडियो, गौड़ बिल्डर से की समस्यायों के समाधान की मांग

गौर सिटी 2 में रहने वाले सोसायटियो के लोगों की समस्याओं को लेकर वॉलिंटियर गौर सिटी नामक एक स्वयंसेवी समूह ने वह इस वीडियो के माध्यम से अपनी समस्याओं को सोशल मीडिया पर डाला है यूट्यूब पर डाले गए इस वीडियो में कई लोगों के इंटरव्यू हैं और गौर सिटी 2 की समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई है लोगों के आरोप हैं कि इस प्रोजेक्ट को टाउनशिप कहकर बेचा गया मगर यह सिर्फ ग्रुप हाउसिंग सोसायटी है इसमें टाउनशिप के नाम पर दी जाने वाली कोई सुविधा नहीं है यहां तक कि 1 किलोमीटर के बीच में बनी एक सड़क भी आज तक पूरी नहीं बनी है बिल्डर ने सड़क पर लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की हुई है ना ही वहां कोई गार्ड है

वही लोगों ने गौर सिटी टू में बन रहे अस्पताल के भी आज तक पूरा ना हो पाने को बड़ा मुद्दा बनाया है लोगों का कहना है कि 5 साल से अस्पताल बन रहा है मगर आज तक चालू नहीं हुआ है कोविड के समय अगर अस्पताल चालू हो गया होता तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी वहीं कुछ लोगों ने खाने पीने के किओस्क को भी बड़ा मुद्दा बनाया है लोगों का कहना है कि मार्केट में जरूरत से ज्यादा ऐसे कियोस्क लगा दिए गए हैं जिससे यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है जिसमे शराब पीने वाले लोग की संख्या बहुत होती है और ऐसे में महिलाओं के साथ बदतमीजी बहुत होती है ।

दरअसल गौर सिटी 2 प्रोजेक्ट गौर सिटी वन को दिखा कर बेचा गया है और लोगों की शिकायत है कि गौर सिटी बंद की तरह गौर सिटी 2 में कोई फर्क नहीं है कोई सुविधाएं नहीं है और लोग सिर्फ कंक्रीट के जंगल में रह रहे हैं ऐसे में लोगों ने पूरा एक वीडियो बनाकर अपनी समस्याओं को गौर सिटी और प्रशासन दोनों से ही समाधान की आशा की है अब देखना है कि प्रशासन और गौर सिटी बिल्डर इसमें क्या एक्शन लेते हैं एनसीआर खबर ने इस मामले को लेकर गौर सिटी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश शुरू की है अगर बातचीत संभव हो पाएगी तो वह जरूर इस मुद्दे पर उनका पक्ष भी रखेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके