नोएडा स्कूल लोगों द्वारा फीस माफी और अधिक फीस लेने जैसे मामलों के बाद लोगों की परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट व उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक द्वारा नॉएडा स्कूल ऑडिट के मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया गया। उन्हीने डीएम को ट्रैक करते हुए कहा कि
उन्हें नॉएडा स्कूल ऑडिट के तुरंत आदेश देने चहिए । एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि”मैं निजी तौर पर कई लोगों को जानती हूं जिन्हें पिछले वर्ष में कोविड के कारण बढ़ती आर्थिक समस्या के चलते अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लास रुकवानी पड़ी है ।ऐसे में प्राइवेट स्कूलों का मनमर्ज़ी से लगातार फीस बढ़ाना अमानवीय व अनैतिक है । इसीलिए मैं #NoidaSchoolAudit का समर्थन करती हूं।”

पंखुड़ी ने एनसीआर खबर को बताया कि गौतमबुद्धनगर पैरेंट्स वेलफेयर सोसायटी व अन्य पैरेंट्स संगठन द्वारा प्राइवेट स्कूल में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ़ सोशल मीडिया पर आन्दोलन चलाया जा रहा है जिसका वह समर्थन करती हैं ।उन्होंने कहा कि इस मुश्किल दौर में कांग्रेस पार्टी स्कूली छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ खड़ी है ।
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा कोविड के चलते बोर्ड परीक्षा रोकने पर भी सरकार पर दबाव बनाया गया जिसके चलते सरकार को परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ़ है और अविभावकों के साथ खड़ी है और सरकार से मांग करती है कि अभिभावकों की बात सुनते हुए उन्हें ज़रूरी राहत दी जाए ।
