दादरी के गांवों में भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने किया “टीका जीत का” अभियान का आरंभ

ग्रामीण क्षेत्रो में वैक्सीन को लेकर फैले अंधविश्वास को खत्म करने और विपक्ष द्वारा जनता में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर उत्पन्न भ्रम के ख़िलाफ़ विधायक तेजपाल नागर ने अपने क्षेत्र में टीका जीत का मुहिम का शुभारंभ किया
इस मुहीम से गाँव देहात में लोगों को वैक्सीन के प्रति जागृत किया जायेगा और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा के कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा ।
इस अभियान के प्रचार के लिए विधायक तेजपाल नागर ने दादरी से “वैक्सीनेशन जागरूकता प्रोग्राम” को हरी झंडी दी जिसमे आधा दर्जन रिक्शा चलवाए गए है जिसमें मेडिकल किट भी रखी जा रही है । ये रिक्शे पूरे दादरी विधानसभा क्षेत्र में जन जन को जागरूक करेंगे और समाज में फैली भ्रांतीयों को दूर करेंगे |
“वैक्सीनेशन जागरूकता प्रोग्राम” अभियान के तहत ढोलक और मजीरा बजाकर ग्रामीण क्षेत्रो में घर घर जाकर भी प्रेरित किया जायेगा | शहरों में सोशल मीडिया का सहारा लेकर ये प्रोग्राम किया जायेगा |