कितने सुरक्षित है आप : ऐस सिटी सोसाइटी के बाहर खड़ी कार से उड़ाया लैपटॉप
ग्रेनो वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी के बाहर खड़ी कार के शीशे को तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चोरों ने उड़ा दिया जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट किए सिटी में रहने वाले वैभव शर्मा ऑटो कंपनी में सेल्स मैनेजर है । मंगलवार को वैभव 12:30 बजे बैंक से आए थे और उन्होंने सोसाइटी के बार अपनी कार खड़ी कर दी 20 मिनट बाद जब वह कार के पास आए तो उन्होंने देखा कि उनकी कार में रखा लैपटॉप बैग पासपोर्ट के साथ ₹80000 और $800 को चोरों ने साफ कर दिया
वैभव ने पुलिस को चोरी की सूचना दी पुलिस के वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की है सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरों ने मात्र 2 मिनट में ही कार में से सामान चोरी कर लिया। ।
बस 200 मीटर पर है पुलिस चौकी,
ऐस सिटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि सोसाइटी से महज 200 मीटर दूर होने से पुलिस चौकी होने के बावजूद यहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । पुलिस का ध्यान यहां लगने वाले साप्ताहिक मार्केट और आस पास खुले अवैध बाजारों में आम लोगो का चालान काटने पर ज्यादा होता है। पुलिस के पास साप्ताहिक बाजारों में के दुकानदारों के कोई वेरिफिकेशन तक नहीं है सोसायटी के तीन साइड अवैध पोस्टर्स बैनर्स की भरमार है सोसायटी के सामने खड़े खाली पड़े प्लॉट पर कई अवैध दुकानें चल रही है । बिना परमिशन के यहां कई फूड वैन हमेशा खड़ी रहती हैं जिनको पुलिस कभी हटाने की कोशिश नहीं करती है लोगों ने पुलिस पर इन से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहना है कि ऐसे में यहां अपराध और अपराधियों पर पुलिस का डर क्यों होगा ।
आज का पोल : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वर्तमान पुलिस कानून व्यवस्था से आप कितने संतुष्ट है #NCRKhabar @noidapolice @alok24 #CrimeinGrenowest
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) June 25, 2021
