सोशल मीडिया पर लोगो ने उठाई आवाज, ग्रेटर नोएडा वेस्ट बने अलग नई विधान सभा

2022 के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जो भी हूं लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की मांग अब अपनी अलग विधानसभा के लिए उठने लगी है सोशल मीडिया पर आज लोगों ने इस बात को उठाया ग्रेनो बेस्ट के पंचशील ग्रीन के सोसाइटी AOA प्रेसिडेंट विकास कुमार ने लिखा कि जब तक ग्रेटर नोएडा को अपना विधायक नही मिलेगा तब तक इस क्षेत्र का विकास संभव नहीं

वही ट्विटर पर ही अन्य लोगो ने लिखा की डेढ़ लाख से ऊपर की आबादी पर नई विधानसभा बनाई जा सकती है । तो कुछ लोग यहां नोएडा की तरह अलग विधानसभा बनने पर ही विकास की बात कह रहे है

ऐसे में क्षेत्र के लोगों की नई मांग पर राजनीतिक समझ रखने वाले लोगों का कहना है कि देर सवेर ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक नई विधानसभा होगी इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन वह इस चुनाव से पहले हो जाएगी इस बात की संभावना अभी दूर-दूर तक नहीं है फिलहाल इस मांग को जल्दबाजी ही कहा जाएगा हालांकि यहां के निवासी इस मांग के लिए अलग अलग तर्क दे रहे है कुछ लोग नोएडा के 7X क्षेत्र को भी नई बनने वाली विधानसभा में जुड़ने का तर्क दे देते हैं ताकि दोनों जगह की पापुलेशन मिलाकर नई विधानसभा को जस्टिफाई किया जा सके
ऐसी मांगे सिर्फ राजनैतिक महत्वाकांक्षा
वही इस मांग के विरोध में भी कई लोग खड़े हैं इस मांग का विरोध करने वालों का तर्क है कि सोसाइटी के नेताओं को बहुत जल्द ही विधायक बनने का सपना आ रहा है ऐसे में वह सब चाहते हैं कि किसी भी तरीके से यह विधानसभा बन जाए ताकि 1.5 से 2 लाख वोटो के मामले में सबसे पहले यहां से विधायक बना जा सके । ऐसे लोग सिर्फ अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए एक नई विधानसभा के गठन की मांग उठा रहे हैं जिसको 2022 से पहले नहीं किया जाना चाहिए
