
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सूफी तांत्रिक अब्दुल समद के साथ पिटाई के मामले को दो समुदाय के बीच धार्मिक भावना भड़काने वाला वीडियो बनाने और फेसबुक पर विचार करने वाले उम्मीद पहलवान को गाजियाबाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया है
आपको बता दें कि गाजियाबाद में ताबीज बेचने वाले सूफी तांत्रिक अब्दुल समद को इमरान आदर और प्रवेश गुर्जर ना के साथ उसके कई साथियों ने मारा पीटा और उसकी दाढ़ी काट ली थी आरोपियों के अनुसार अब्दुल समद ने जो ताबीज उन लोगों को दिए थे उनका उलटा असर हो रहा था जिसके बाद विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी नेता उमेद पहलवान ने फेसबुक पर एक वीडियो लाइव किया जिसमें उसने अब्दुल समद केयर फ्रेंड से यह कहा कि उसको मुसलमान होने के कारण मारा पीटा गया और उससे जय श्रीराम बुलवाया गया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले पर सही बातें बताई गई लेकिन तब तक उमेद पहलवान के वीडियो को लेकर alt news के फैक्ट चेकर जुबेर, वरिष्ठ पत्रकार राना अय्यूब, सबा नक्वी, कांग्रेस नेता सलमान निजामी समय कई बड़ी मुस्लिम हस्तियों ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसको सांप्रदायिकता वाला मामला बताया जिससे माहोल लगातार गंभीर हो गया। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने इन समेत ट्विटर इनकॉरपोरेशन को अफवाह फैलाने के लिए इसमें वादी बनाया था।
उसके बाद से ही उमेद पहलवान की तलाश गाजियाबाद पुलिस कर रही थी और कल एक घटनाक्रम में दिल्ली के लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल के पास से पुलिस ने उमेद पहलवान को गिरफ्तार कर लिया था इसके बाद आज उसे अदालत में पेश किया गया और यहां अदालत में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया है
