main news
गौर सिटी के बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मनाया पर्यावरण सप्ताह

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू 2 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गैलेक्सी shopee के पास के नाले और उसके आस पास के गंदे पड़े क्षेत्र की सफाई करने पर्यावरण सप्ताह मनाया ।
सोसाइटी के बीजेपी अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि बरसात का मौसम करीब हैं और गंदगी अगर साफ नही की जाती तो यहां कीचड़ और मच्छर होना तय थे । इसलिए निवासियों ने ही खुद से ये सफाई कार्यशुरु किया है सभी लोग प्रतिदिन सुबह 6-10 AM तक सफाई कर रहे हैं जैसे ही पूरी सफाई हो जायगे इसमें फलदाई और छाया वाले पेड़ लगाये जायेंगे
इस कार्य में गौरव चौधरी के साथ संजीव खन्ना, निखिल जिंदल, CS मनीष, विवेकानंद, विद्यानाथ शर्मा,लक्ष्मण रावत,अवधेश ने सहयोग किया है ।
