नोएडा सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कंपलेक्स में शुक्रवार की दोपहर भयंकर आग लग गई आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है । पुलिस के अनुसार सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कंपलेक्स में बने नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) के कार्यालय में आग लगी है । आग लगने का कारण अभी नहीं पता चल पाया है । आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और सुरक्षित समान को हटाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार एमडी रूम के पास AC में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है । आग से 2 आफिस और एक कांफ्रेंस रूम पूरी तरह से जल गया लेकिन बाकी आग को रोक लिया गया।
नोएडा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की सूचना के बाद 5 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई है बताया जा रहा है कि सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कंपलेक्स के तीसरे फ्लोर पर बने नोएडा मेट्रो के कार्यालय में ये आग लगी है इस कॉन्प्लेक्स में नोएडा के कई बैंक और ऑफिस भी हैं।
एनएमआरसी के सूत्रों के अनुसार इस आफिस में लगभग 35 लोग काम करते है और सभी सुरक्षित है
आग लगते ही बिल्डिंग में काम कर रहे हैं दुकानों और ऑफिस उसके लोगों में भगदड़ मच गई फौरन अग्निशमन विभाग को फोन करके जानकारी दी गई जिसके बाद गाड़ियां आई ।