पकड़ी गई पीआईबी पत्रकार अतुल अग्रवाल की लूट की फर्जी कहानी, पुलिस ने बताया महिला मित्र के घर खाया था खाना रुके थे ओयो होटल में

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : पुलिस जांच में पुश्ता पुल पर राइस चौकी से पहले एक न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ अतुल अग्रवाल से लूट की घटना फर्जी पाई गई है ।पुलिस के अनुसार पत्रकार ने घर में झूठ पकड़े जाने की वजह से मनगढ़ंत कहानी बनाई थी ।
पुलिस की जानकारी के अनुसार पत्रकार अतुल ने महिला मित्र के घर खाना खाया था और ओयो होटल में रुके थे। पुलिस ने मामले से संबंधित सीसीटीवी फुटेज व अन्य तथ्य भी पेश किए I
एनसीआर खबर ने घटना के दिन ही वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लूट की घटना के बाद पुलिस में रिपोर्ट ना लिखवाने पर सवाल उठाए थे । उसी दिन ये कहानी में कई सवाल उठे थे

दरअसल हिंदी खबर चैनल के एडिटर इन चीफ अतुल अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा था कि उनको बीते शनिवार की रात 1:00 बजे राइस चौकी से 300 मीटर दूर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने घेर लिया जिसके बाद उन्होंने बेटे की दुहाई देकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई । इस मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने सोशल मीडिया पर ही जवाब दिया कि इस संबंध में कोई सूचना या शिकायत पुलिस को नहीं दी गई सोशल मीडिया से मामले की जानकारी हुई है पोस्ट में लिखा स्थान सेक्टर 49 जांच थाने का था