ग्रेटर नोएडा। बसपा के महानगर कोषाध्यक्ष एव पूर्व लोकसभा प्रभारी मेहंदी हसन रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर मेहंदी हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर वह अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो रहे।
बसपा में लगातार जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है और उनका शोषण किया जा रहा है, बसपा अपनी नीतियों से भटक गई है। बसपा सुप्रीमो चाटुकार लोगों से घिरी हुई है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने बसपा छोड़ सपा में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करने वाली पार्टी है। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते उत्तर प्रदेश ने विकास की नई ऊँचाई को छुआ था। उन्होंने आम जनता के हितों के लिए अनेक योजनाएं चलाई थी, जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिला था, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम करते हुए जनता का शोषण कर रही है, कोरोना महामारी के दौरान भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकारें पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उचित ईलाज न मिलने के कारण लाखों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। इस आपदा के समय मे संवेदनहीन सरकार जनता को राहत देने के बजाय उसे महंगाई की आग में झौंक रही है।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव श्याम सिंह भाटी, कृशान्त भाटी, राजेश नागर, कुलदीप भाटी, गजेंद्र रावल, विकास भनौता, मौ. रहीस, भूरे खां, अनीस अहमद, वकील सिद्दीकी, गर्वित, दक्ष, मनीष राजपूत, अक्षय श्रीवास्तव, अहमद, अब्दुल, जुगेंद्र भारद्वाज रहमान, साजिद, फारुख आदि मौजूद रहे।