
लखनऊ में सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे अनिल यादव ने अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामल हुए । अनिल यादव को कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व एमएलसी दीपक सिंह की उपस्थिति में में कांग्रेस की सदस्यता दी गई । एनसीआर खबर ने कल ही उनके कांग्रेस में।जाने की अटकलों पर जानकारी दी थी
आपको बता दें अनिल यादव समाजवादी पार्टी के आजतक के सबसे कम उम्र के मेन बॉडी अध्यक्ष रहे हैं । उन्हें वर्ष 2014 में मात्र 23 साल की उम्र में समाजवादी पार्टी ने नोएडा का महानगर अध्यक्ष बनाया था । उसके बाद वर्ष 2016 में उन्हें समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया ।
इसी वर्ष फरवरी में उन्होंने निजी कारणों के चलते समाजवादी पार्टी की सदस्यता त्याग दी थी ।
अनिल यादव ने कहा कि वह आज भी अपनी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा पर कायम हैं व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अपने क्षेत्र व प्रदेश की जनता की सेवा करना चाहते हैं।
एनसीआर खबर से बात करते उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेली पार्टी है जो जनता के मुद्दे उठाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा विपक्ष अपने नम्बर से नहीं बल्कि मुद्दे उठाने की ताकत से जाना जाता है और आज प्रदेश में प्रियंका गांधी अकेली नेता हैं जो सरकार से सवाल करती हैं।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के शोषित लोग न्याय के लिए प्रियंका जी की तरफ देख रहे हैं।
अनिल यादव के साथ नोएडा के समाज सेवी अनुपम ओबेरोय, दीपक कुमार, वशिष्ठ मिश्रा, हरगोविंद सिंह, जयवीर यादव, सुभाष यादव पूर्व सचिव सपा,
जितेंद्र भाटी , धीरज यादव,सतीश बैसोया, विनोद यादव ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करी । नॉएडा से कांग्रेस नेता चरण सिंह यादव व वरिष्ठ समाज सेवी विनीत चौधरी मौजूद रहे ।