उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है । भाजपा में भले ही संगठन सरकार और नेताओं के बीच आपसी द्वंद चल रहा हूं मगर समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को लेकर अपनी प्रतिबद्धता और विचार को साफ कर दिया है समाजवादी पार्टी ने इसी क्रम में अखिलेश यादव के कामों को लेकर और उत्तर प्रदेश की उम्मीदों को लेकर एक वीडियो “#अखिलेश_आ_रहे_हैं” लांच किया है
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने सपा नेता श्री राजकुमार भाटी द्वारा रचित गीत “अखिलेश आ रहे हैं” का वीडियो को समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफ़र्मस पर जारी किया l pic.twitter.com/4nLNA4xr6W
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 15, 2021
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजकुमार भाटी द्वारा लिखित गीत को पार्टी ने अपना पहला चुनावी कैंपेन वीडियो बनाया है । शुद्ध हिंदी में लिखे गए इस गीत की सहज पंक्तियां लोगों को आकर्षित करती हैं । अखिलेश के साथ सर्वेश और दिनेश का प्रयोग अच्छा है। गायक और संगीत पर थोड़ी और मेहनत इसको जबरदस्त बना सकती थी।
बेहतर गीत के साथ इसका वीडियो औसत है और अखिलेश यादव के 2017 तक के शासन पुराने के क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है। “काम बोलता है” जैसे हैशटैग से इस वीडियो की कमजोरी का एहसास होता है कि अभी तक समाजवादी पार्टी 2017 के हैंगओवर से बाहर नहीं आई है। जब गीत का मुखड़ा “अखिलेश आ रहे है” था तो हैश टैग भी वही हो सकता था।
समाजवादी पार्टी के मीडिया सलाहकारों को आगे ध्यान रखना पड़ेगा कि उनको आगे जाकर उनको सत्ता से संघर्ष दिखाना पड़ेगा उनके “काम बोलता है” सत्ता का प्रचार से जनता शायद प्रभावित ना हो।