main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरनोएडा
आज की अच्छी खबर : 7 एक्स वेलफेयर टीम और ट्रैक्स एनजीओ दिल्ली ने डीएससी रोड पर चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान

7 एक्स वेलफेयर टीम और ट्रैक्स एनजीओ दिल्ली ने डीएससी रोड पर पुलिस के सहयोग से हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया । जिसमे 2 पहिया वाहन चालक को असली और नकली हेलमेट के बारे में बता कर जागरूक किया गया और साथ ही आगे से ISI वाले हेलमेट को लगाने के लिए सुझाव दिया गया। आपको बता दें कि सरकार द्वारा बी.आई.एस से मान्यता प्राप्त आई.एस.आई के केवल असली हेलमेट ही लगाने है ।
यातायात पुलिस लगातार दुकानो पे जाकर भी चला रही है ये अभियान
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं को 50% से कम करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे 7 एक्स वेलफेयर टीम लगातार नोयडा ट्रैफिक पुलिस विभाग के साथ काम कर रहा है ट्रैफिक विभाग के तरफ से आशुतोष कुमार सिंह, राहुल दीक्षित, राकेश यादव, जयेंद्र गंगवार, बलवीर सिंह और विंग कमांडर बक्शी का सहयोग प्राप्त हुआ ।