Alert : राइज चौकी ग्रेटर नोएडा से नोएडा को जोड़ने वाला पुल एक ही बारिश में टूटने की स्थिति में, लोगो ने अथार्टी से पूछा कौन होगा हादसे का जिम्मेदार

नोएडा अथॉरिटी के ठेकेदार किस तरीके से बढ़िया काम कर रहे हैं उसके उदाहरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट और बाकी जगह लगातार हम देखते रहते हैं ग्रेटरनोएडा में एक चौराहे के पास सड़क टूटने की घटना सामने आई थी अब समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने बिसरख की राइस चौकी से नोएडा को जोड़ने वाले बने नए पुल के पास बीते दिनों हुई बारिश के बाद मिट्टी बैठने और सड़क टूटने का फोटो और वीडियो डाला है
ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन राइस चौकी से नोएडा सेक्टर 78 की ओर जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त @OfficialGNIDA @nbhooshan @NCRKHABAR pic.twitter.com/u3knK0ctOb
— Ashu Bhatnaagar™ (@ashubhatnaagar) May 31, 2021
हरेंद्र भाटी ने इस बाबत नोएडा अथॉरिटी के सीईओ को भी पत्र लिखा जिसमें कहा गया है महोदय आपको बताना चाहता हूं कि बिसरख चौकी से नोएडा सेक्टर 78 की तरफ जो मेन रोड जा रहा है वह कई जगह क्षतिग्रस्त हो रहा है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जबकि प्राधिकरण के द्वारा सभी जगह साफ सफाई पर रोड़ों पर ध्यान दिया जा रहा है लेकिन कहीं ना कहीं अधिकारियों की अनदेखी होने की वजह से यह सब नहीं हो पा रहा है कृपया इन क्षेत्रों पर भी अधिकारियों का ध्यान केंद्रित करें ताकि कहीं भी कोई हादसा ना हो ।
वही थोड़ी सी बारिश के बाद जब इस पुल का उद्घाटन भी नहीं हुआ कब मिट्टी बहने से सड़क टूटने लगी है तो अथार्टी को इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि आखिर पुल के साइडों में मिट्टी को रोकने के लिए हैं कोई दीवार क्यों नहीं बनाई गई
