क्या राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर भूले विजय सिंह पथिक की पुण्यतिथि ? महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर श्रद्धांजलि दी तो समाजवादी प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने इस तरह दिलाया याद
भाजपा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर कल महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद अचानक अपने ही पूर्व साथियों के निशाने पर आ गए ।

दर् असल कल दिन में 12:00 बजे उन्होंने वीर सावरकर को उनकी जयंती पर शुभकामनाएं दी जिसके बाद उनके पूर्व साथी रहे राजकुमार भाटी ने उन को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह वीर सावरकर की जयंती के चक्कर में पथिक जी की पुण्यतिथि भूल गए हैं। जिसके बाद लगातार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुरेंद्र नागर को ट्रोल करना शुरू कर दिया
हालांकि राजकुमार भाटी के सवाल उठाए जाने के 1 घंटे बाद सुरेंद्र सिंह नागर ने पथिक जी को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए लेकिन तब तक तीर कमान से निकल चुका था और इस मुद्दे पर तमाम राजनीतिक हो चुकी थी

समाजवादी नेता राजकुमार भाटी ने भी विजय सिंह पथिक को याद करते हुए लिखा कि विजयसिंह पथिक न केवल एक महान स्वतन्त्रता सेनानी थे बल्कि कुशल सम्पादक, प्रखर पत्रकार, उच्च कोटि के कवि,श्रेष्ठ साहित्यकार, प्रतिभाशाली लेखक,विचारक, समाजसेवक और सच्चे राजनीतिज्ञ थे l आज उनकी 67वीं पुण्यतिथि पर उस महापुरुष को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि