प्रसिद्ध रागिनी गायक सतपाल दोसा का निधन, विधायक तेजपाल नागर ने जताया शोक

हरियाणा के सुप्रसिद्ध रागिनी गायक सतपाल दौसा का शुक्रवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। मेरठ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दोपहर बाद अंतिम सांस ली।

सतपाल दोसा राजनेताओं के भी वह प्रिय रहे और राजनेताओं पर भी उन्होंने रागिनी गाईं। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने उनके निधन पर शोक जताया

आपको बता दें कि रागिनी गायक सतपाल दौसा ने भाभी देवर के आपसी रिश्ते में हंसी मजाक, ननद भावज की तकरार और आपसी संबंधों की खट्टी मीठी तकरार के साथ ही शोषित, वंचित, गरीब और किसान जैसे विषय पर तमाम रागनी गई।

उनकी ‘ऐसा बीज बो दिया ताने…, जो तेरे है बीमारी मैं उसका वैद्य नहीं…, पटड़े से तले उतर जा… और उनकी आवाज में महाभारत और नरसी भात की रागनी को खूब सराहा गया।

AD