हरियाणा के सुप्रसिद्ध रागिनी गायक सतपाल दौसा का शुक्रवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। मेरठ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दोपहर बाद अंतिम सांस ली।
सतपाल दोसा राजनेताओं के भी वह प्रिय रहे और राजनेताओं पर भी उन्होंने रागिनी गाईं। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने उनके निधन पर शोक जताया
प्रसिद्ध रागिनी गायक, अपनी रागिनियो के माध्यम से जन जन के ह्रदय में जगह बना चुके, महाशय सतपाल दोसा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। प्रभु से प्रार्थना है पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे, एवं समस्त शोकाकुल परिजनों को इस दुख से पार पाने की शक्ति दे। ॐ शांति शांति#MLADadri pic.twitter.com/Aa5bdSSGKa
— Tejpal Nagar (@tejpalnagarMLA) May 21, 2021
आपको बता दें कि रागिनी गायक सतपाल दौसा ने भाभी देवर के आपसी रिश्ते में हंसी मजाक, ननद भावज की तकरार और आपसी संबंधों की खट्टी मीठी तकरार के साथ ही शोषित, वंचित, गरीब और किसान जैसे विषय पर तमाम रागनी गई।
उनकी ‘ऐसा बीज बो दिया ताने…, जो तेरे है बीमारी मैं उसका वैद्य नहीं…, पटड़े से तले उतर जा… और उनकी आवाज में महाभारत और नरसी भात की रागनी को खूब सराहा गया।
AD#DigitalTransformation offer:
— Brahmam Digital : MakeYourBusinessDigitallyStrong (@BrahmamDigital) May 19, 2021
Website design @5999 only
WordPress CMS
Domain name,hosting free for 2 years.
Free Website submission on 100 Search Engine
Offer extended till 25 May 2021 on people demand
Call 7011230466
@ashubhatnaagar #business #DigitalMarketing #BrahmamDigital