नोएडा पुलिस ने प्लाज्मा के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, प्लाज़्मा दान करने वाले कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्म्मनित

कोविड 19 संक्रमण में प्लाज्मा की बढ़ती जरूरत के लिए नोएडा पुलिस ने पुलिस आयुक्त आलोक सिंह की पहल पर कोविड हेल्पलाइन सर्विस शुरू की है जिसमे कोरोना संक्रमित व्यक्ति 8851066433 या लिंक https://forms.gle/JwHgBB4H8qaHf7GMA के माध्यम से सम्पर्क कर प्लाज़्मा के लिए आवेदन कर सकता है।
जरूरतमन्द व्यक्तियों को नोएडा पुलिस के कोरोना वारियर्स अपना प्लाज़्मा दान कर रहे हैं। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने जनपद के उन नागरिकों से भी अपील की है जो कोरोना से जंग जीत चुके हैं, कि वे भी इस मुहिम में जुड़ें और अपना प्लाज़्मा दान कर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे लोगों का जीवन बचाने में सहयोग प्रदान करें।
इस मुहिम से प्रेरित होकर नोएडा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनपद के नागरिकों ने भी अपना प्लाज़्मा दान कर संक्रमित लोगों का जीवन बचाने में मदद की है। इन कोरोना योद्धाओं के इस मानवीय योगदान के उत्साहवर्धन में आज अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजलि व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वितीय मिनाक्षी कात्यायन द्वारा पुलिस मुख्यालय सूरजपुर में उक्त सभी कोरोना योद्धाओं को आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी का हौसला बढ़ाते कहा कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को उनके इस मानवीय कार्य पर गर्व है साथ ही समस्त पुलिस परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
