कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए गौतम बुध नगर प्रशासन द्वारा लगातार सेंटर को बढ़ाया जा रहा है लेकिन अधिकांश केंद्रों पर लोगों की समस्याएं बढ़ रही हैं हालात यह है कि खुद अधिकारियों को भी सेंटर की लोकेशन नहीं पता है ऐसा ही एक किस्सा मायचा गांव के सेंटर का भी है ग्रेटर नोएडा के मायचा गांव में पहले तो लोग पहुंच ही नहीं पा रहे हैं खुद अधिकारियों को भी इसकी लोकेशन नहीं पता है लेकिन जो लोग पहुंच गए उनके लिए वहां पहुंचने के बाद बैठने की व्यवस्था तक नहीं है और ना ही साफ सफाई साफ-सफाई हुई है । एनसीआर खबर ने जब इसके लिए एसडीएम गजेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इसके लिए सीएमओ को निर्देश दे दिए गए हैं वह आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे
ग्रेटर नोएडा के स्मार्ट गांव मायचा के वैक्सीनेशन सेंटर पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। साफ सफाई और लोगों के बैठने की व्यवस्था का अभाव है। वैक्सीनेशन के बाद लोग खड़े रहने को मजबूर है। @OfficialGNIDA pic.twitter.com/2piragY4zy
— Ashu Bhatnaagar™ (@ashubhatnaagar) May 27, 2021
वहीं ग्रेटर नोएडा के कई नए केंद्रों पर टीकाकरण बुधवार को शुरू नहीं हो पाया है डेल्टा सेक्टर स्थित एस्टर स्कूल और नॉलेज पार्क के कैंब्रिज स्कूल के बारे में जानकारी आई है क्या वैक्सीनेशन शुरू होना था मगर अभी हुआ नहीं है