कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में मंगलवार से कांग्रेस ने नोएडा में हर गांव मेरा गांव अभियान शुरू किया है। कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने सेक्टर 62 स्थित रसूलपुर नवादा गांव से इस अभियान की शुरुआत की।
पंखुडी पाठक ने बताया कि इस अभियान के तहत नोएडा के सभी गांवों को संक्रमण मुक्त किया जाएगा। इस काम में चार टैंकर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का विकास सिर्फ सेक्टरों तक ही सीमित रह गया है और गांवों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। गांवों में न तो टेस्टिंग की जा रही और ना ही उन्हें संक्रमण मुक्त करने के लिए काम किया गया है।
मंगलवार को रसूलपुर नवादा, वजिदपुर, मामूरा, पर्थला, सोरखा व सरफाबाद गांव को सेनेटाइज किया गया। उन्होंने कहा कि नोएडा में कोई भी व्यक्ति अपने गांव को सेनेटाइज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर 8860441490 पर मैसेज कर सकता है, जिसके बाद टैंकर भेजा जाएगा।
पंखुड़ी पाठक ने कहा प्राधिकरण आपकी कितनी भी अनदेखी करे या जनप्रतिनिधि आपको भुला दें लेकिन आपके अपने, जिस लायक़ है, हमेशा आपके लिए खड़े ही मिलेंगे।