बृहस्पतिवार का दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए राहत भरा रहा शाम को हरिद्वार से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 2 गाड़ियां ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंच गई जिनमें कुल मिलाकर 71 सिलेंडर थे इन सभी सिलेंडरों को यहां की सोसाइटियो में पहुंचा दिया गया
ऑक्सीजन सिलेंडर सोए में पहुंचने के बाद ग्रेटर नोएडा बेस्ट के लोगों ने राहत की सांस ली आपको बता दें कि कई दिन से लगातार सोसाइटियो में हो रही ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत के बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण की पहल पर हरिद्वार से ऑक्सीजन मंगाने की कवायद शुरू की गई जिसके बाद यह सिलेंडर यहां तक पहुंचे हैं। सिलेंडर मिलने के बाद लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ निरीक्षण का धन्यवाद किया।