कोरोना महामारी के दूसरी लहर में एक बार फिर समाज सेवी लोगो की मदद के लिए आने लगे है । कई संस्थाएं जहां कोविड के मरीजों के लिए सुब्रह शाम खान पहुंचने के काम में लगी है तो कई अपने अन्य तरीकों से उन्हें अन्य चीजे प्रोवाइड करा रही है ।
ऐसे में नोएडा की संस्था 7X वेलफेयर टीम के द्वारा मेडिसिन बैंक के जरिए फिर से ये जंग शुरू की है जिसमे मुख्यतः कोविड से संबंधित दवाइयों का संकलन अलग अलग माध्यम से किया जाएगा।
जैसे यहां की विभिन्न सोसाइटीयो में दवा इकट्ठी की जाएगी और इसमे NGO और बाकी सामाजिक संस्थाओं से भी गुहार की जाएगी जिसमे वो कोविड की बची दवाइया या फ्रेश दवाइया देने के लिए आगे आये।
बड़ी बात ये है कि ये सारी दवाई इकट्ठी करके नोयडा प्राधिकरण के 50 बेड वाले आइसोलेशन केंद्र को सुपुर्द कर दी जाएगी जिससे वहा भर्ती मरीजों से इसका उपचार हो सके।
दवाइयों के लिए मुख्यतः साधारण लक्षण वाले मरीजो को ध्यान में रख के लिया जाएगा जिसमे उनको प्रायः विभिन्न प्रकार की मल्टीविटामिन टेबलेट्स, विटामिन सी की दवाइयां, बुखार की दवाई , खासी की दवाई और कुछ एंटीबायोटिक दवाइयां दी जाती है, साथ ही जो इम्युनिटी बूस्टर देने के इच्छुक है वो भी लिया जाएगा।
ऐसे मुहिम में नोयडा की सारी हाई राइज सोसाइटी और अलग अलग सेक्टर्स के लोगो को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
जिससे कोई भी जरूरत मंद दवा के अभाव में न रह जाये और उसका समय पे सही इलाज हो पाए जिससे हम सब मिलके एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके।
आइसोलेशन केंद्र के अलावा सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों,वहां के कर्मचारियों, मजदूर वर्ग, सब्जी वाले फल मार्किट को भी दवा किसी चिकित्सक के दिशा निर्देश में दी जाएगी।
आपको बता दें कि 7x वेलफेयर पहले भी नोयडा की मेडिसिन बैंक ने बाढ़ से ग्रसित लोगो का मानवता का मरहम लगाते हुए 120 किलोग्राम से ज्यादा दवाइया आसाम और बिहार में भेज के 1000 से ज्यादा लोगो को राहत दी थी।
