कोरोना में बढ़ते संक्रमण और उसके कारण हो रहे ऑक्सीजन आइसोलेशन केंद्रों पर ऑक्सीजन की समस्या को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने नए कदम उठाए हैं। इसके जरिए आरडब्लूए यू और गांव में लोगों द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी शुरुआत की। अधिकारियों के अनुसार सेक्टर 93b के सामुदायिक केंद्र में व्यवस्था की गई है
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के अनुसार आइसोलेशन सेंटर को एक निर्धारित प्रारूप पर ऑक्सीजन रिफिल के लिए आवेदन करना होगा। खाली सिलिंडर जमा करने की अवधि सोमवार से शनिवार तक शाम 3 से 6 बजे तक होगी। वहीं, रिफिल सिलिंडर का वितरण सोमवार से शनिवार को सुबह 8 से 11 बजे तक होगा। 24 से 36 घंटे में रिफिल सिलिंडर देने का दावा किया गया है।
केंद्र पर रिफिलिंग के लिए इनसे करें संपर्क
नरोत्तम सिंह, प्रबंधक – 9205691111 – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
योगेंद्र कसाना, प्रबंधक – 9205691285 – मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार
असुविधा होने पर अधिकारियों के फोन नंबर
संतोष उपाध्याय, ओएसडी – 9205009270 – नोडल अधिकारी
इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी – 9205166488 – समन्वयक
मुकेश वैश्य, वरिष्ठ प्रबंधक – 9205691087 – व्यवस्थापक
एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक – 9205691020 – व्यवस्थापक
