
नोएडा के भाजपा विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस के लिए प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे हैं को भी टेस्ट कैंप का दौरा लगातार कर रहे हैं । बुधवार को उन्होंने नोएडा के सेक्टर 56 बरात घर सेक्टर 12 के बरात घर प्राथमिक विद्यालय और छलेरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में को भी टेस्टिंग कैंप का निरीक्षण किया
नोएडा के ग्राम छलेरा प्राथमिक विद्यालय में कोविड टेस्टिंग कैम्प का निरीक्षण किया। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/04Vxhw1x9m
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) May 26, 2021
विधायक पंकज सिंह ने कोरोना के समय काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने टेस्ट कराने आए लोगों से भी बातचीत की और सभी से जांच कराने के लिए आगे आने की अपील भी की