कोरोना के समय भी नोएडा महानगर कांग्रेस सेवा दल में सब कुछ सही नही चल रहा है । कुछ दिन पहले हुए इस्तीफो की चर्चा अभी समाप्त भी नही हुई थी कि अब सेवादल के नोएडा महानगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल ने भी आज इस्तीफा दे दिया । वही शैलेंद्र बरनवाल के इस्तीफे के बारे में नोएडा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष विक्रम सेठी ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास इस्तीफे की जानकारी नहीं है
ट्वीटर पर अपने इस्तीफे में शैलेंद् वर्णवाल ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल से पहले मैं नोएडा में अपनी पूर्ण क्षमता एवं भावनाओं के साथ जन कल्याण कार्य कर रहा था l परंतु यहां असहजता महसूस हो रही है एवं पूर्ण क्षमता के साथ नोएडा के लोगों के लिए जन कल्याण कार्य नहीं कर पा रहा l
आपको बता दें कि शैलेंद्र वर्णवाल पहले भी नोएडा में समाजसेवी के तौर पर कार्य करते रहे है l वे हर साल पूरे शहर में बच्चों के लिए फ्री ओलंपियाड कराते हैं जिसमें ट्रॉफी, गिफ्ट ,बुक,स्टेशनरी एवं जरूरतमंद निर्धन छात्रों को अन्य प्रकार से सहायता करते हैं l
वे आरटीआई एक्टिविस्ट है जिसमें स्वयं के खर्च पर आरटीआई लगाते हैं और द्वितीय अपील के लिए कई बार लखनऊ तक गए हैं l पर्यावरण,जनसंख्या घनत्व,बिल्डर माफिया शिक्षा माफिया अस्पताल माफियाओं एवं प्राधिकरण के गलत निर्णयों के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे l इस दौरान उन्हें कई बार धमकियां भी मिली परंतु वे बहादुरी से इन माफियाओं का सामना किया l जिसमें कई मोर्चों पर उन्हें सफलता भी मिली l वे जरूरतमंदों को मदद करने में हमेशा सदैव आगे रहते हैं l सब्जी विक्रेताओं ऑटो वाले मजदूर किसान व्यापारियों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे l