नोएडा में कोरोना जांच और भर्ती होने वाले मरीजों के लिए प्रशासन ने नई दरें तय कर दी है । जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान के अनुसार प्राइवेट अस्पताल सैंपल जांच के लिए ₹700 का भुगतान करेंगे। अगर निजी लैब खुद सैंपल एकत्र करती है तो ₹900 ले सकती है वहीं राज्य सरकार अगर निजी लैब को सैंपल भेजेगी तो उसकी जांच के लिए ₹500 का भुगतान करेगी
इसके आलावा एन बी एच प्रमाण वाले आइसोलेशन बेड 10000 रुपए प्रतिदिन और वेंटिलेटर बेड ₹18000 प्रतिदिन ही ले सकेंगे। जबकि नान एनबीएच प्रमाण वाले अस्पतालों के लिए 8000 और ₹15000 प्रतिदिन की दर तय की गई है
डीएम सुहास अलवाई ने नई दरें सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं किसी भी स्थिति में आप 93543 57073 पर शिकायत कर सकते हैं