कोरो ना महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी कर रहे लोगो पर प्रसिद कवि और पूर्व राजनेता डा कुमार विश्वाश का गुस्सा फूटा है उन्होंने आज ट्वीट करते हुए कहा कि
वे घने समझदार लोग जो ऑक्सीजन सिलेंडर घर मे दबा कर बैठे हैं यह सोचकर कि बीमार पड़ेंगे तब सिलेंडर उनके काम आएगा,उन्हें निश्चित रूप से अपने (कु)कर्मों व ईश्वर के न्याय पर घनघोर भरोसा है
इन नर-पशुओं को सलाह है कि घर की छत पर अंतिम संस्कार की लकड़ियाँ और जमा कर लें।इंतज़ाम पूरा रखें😡
दरअसल लगातार ऐसा पता चल रहा है कि बहुत से सुविधा संपन्न लोगो ने ऑक्सीजन सिलेंडर घरों में।दबा रखे है । कल ही लखनऊ के गोमती नगर में ऐसे कई सिलेंडर एक घर से मिले। कुछ धार्मिक संस्थाएं भी लोगो को सुविधा देने के नाम पर बड़ी मात्रा में सिलेंडर रखी हुई है ताकि वो खुद को मानवता वादी दिखा सके । ऐसे जमाखोरी से अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी ही है जिसके कारण कुमार ने ऐसी बातें लिखी