
4 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर लाखों की भीड़ जमाए किसान नेताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी के गौतम बुध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा का उनके अस्पताल के बाहर घेराव किया। किसान नेताओं ने दावा किया कि जिले की हालत लगातार बेकार हो रही है, लोगो को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं लोग घरों में अपने परिवार के सामने तड़प तड़प कर मर रहे हैं और डॉक्टर महेश शर्मा का कुछ अता पता नहीं है वह सिर्फ वीडियो जारी करके अपील कर रहे हैं कि कैसे बचें। सांसद होने के नाते उनको अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागना चाहिए उन्होंने बताया कि उनके घर के घेराव की योजना बनाई गई थी लेकिन सांसद अपने अस्पताल में चले गए इसलिए अस्पताल के घेराव की योजना बनाई गई।
वही कोरोना के कारण अव्यवस्था के बीच किसान नेताओं का अस्पताल के घेराव की राजनीति पर तमाम लोगों ने आपत्ति जारी की है लोगों का कहना है कि सांसद के विरोध की राजनीति कोरोना के बाद भी हो सकती थी जब सांसद अपने अस्पताल में मरीजों से मिल रहे हैं ऐसे में किसी भी अस्पताल का घेराव करना राजनीति नहीं अवसरवादिता है
लोगों का गुस्सा इस बात पर भी है कि वर्तमान परिस्थिति के कारक 3 महीने पहले से लगातार आंदोलन कर रहे किसान आंदोलन के नेता भी हैं जिनके कारण आज किसान मजदूर और आंदोलन में लेने भाग लेने वाले कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं और अब अपनी जिम्मेदारी से भागने के लिए इस तरह के अराजकता की जा रही है। किसी भी किसान नेता को अभी तक आम लोगों की मदद करते हुए नहीं देखा गया लेकिन राजनीति करने का मौका छोड़ने से ऐसे लोग पीछे नहीं हट रहे है
