राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मई के महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद अब पारा फिर चढ़ने लगा है। लेकिन रविवार को सुबह लोग उठे तो उन्हें चारों तरफ धूल ही धूल नजर आई।

दिल्ली एनसीआर में कई इलाकों में धूल की परत छाई रही जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। ग्रेटर नोएडा के अवधेश पांडे सोशल मीडिया पर पूछ बैठे कि उन्हें अजीब धुंध दिख रही हैं किसी और भी दिख रही है तो बताए । वहीं अनिल कसाना ने वीडियो शेयर करते हुए अपने यहां की स्थिति बताई
हालांकि अभी तक इस धुंध को लेकर कोई स्पष्ट ज़बाब मौसम विभाग से नहीं आया हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार रविवार को दिल्ली में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं लेकिन इस धुंध ने फिलहाल मौसम विभाग के अनुमान पर सवाल उठा दिया है
Delhi: Dust shrouds parts of the national capital leading to decreased visibility.
Visuals from ITO (in pic 1), Akshardham (in pic 2) and Delhi-Noida Direct (DND) flyway (in pic 3) pic.twitter.com/ub7lu5zkQW
— ANI (@ANI) May 23, 2021
