महागुण माडर्न सोसाइटी में AOA सैक्टर 78 द्वारा स्थापित हो रहे आइसोलेशन वार्ड ऑक्सिजन प्लांटसहित, के सामान को बिल्डर अमित जैन द्वारा फिकवाने मामले में गौतम बुध नगर के जिला अधिकारी ने बिल्डर को 3 घंटे में बाउंसरों से ही वापस आइसोलेशन वार्ड का समान रखवाने के आदेश दिए है । एनसीआर खबर ने कल ही सबसे पहले इस घटना को प्रमुखता से छापा था
सोसाइटी निवासियों के साथ जूम मीटिंग में AOA अध्यक्ष संदीप चौहान ने जिला अधिकारी को घटना क्रम की जानकारी दी जिसके बाद AOA/RWA के पदाधिकारियों के साथ चल रही जूम मीटिंग में ही जिला अधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा को बिल्डर के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने के आदेश दिए । डीएम गौतम बुद्ध नगर महोदय ने सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा महोदय को आगे आदेश देते हुए कहा कि बिल्डर द्वारा ही आइसोलेशन वॉर्ड के समान को 3 घंटे में ही वापिस प्ले स्कूल के अंदर रखवाया जाए और प्ले स्कूल का भी अधिग्रहण किया जाय।
सोसाइटी अध्यक्ष संदीप चौहान ने जिलाधिकारी सुहास एल वाई और नोएडा विधायक पंकज सिंह का इस मामले में लोगो की सहायता के लिए धन्यवाद दिया