ग्राम कैलाशपुर तहसील दादरी के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से चलाई गई 10 से 15 मौत के संबंध में उप जिला अधिकारी दादरी आलोक कुमार की बड़ी कार्यवाही
गांव की कराई गई सघन जांच, एक व्यक्ति की मृत्यु कोरोना से , अन्य पांच लोगों की मौत स्वाभाविक एवं अन्य बीमारी के कारण हुई
उपजिलाधिकारी के द्वारा संबंधित खबरों का विस्तृत रूप से किया गया खंडन
सोशल मीडिया पर संचालित करने वाले व्यक्तियों को किया गया सचेत भ्रामक खबरें प्रसारित होने पर प्रशासन करेगा कार्यवाही
कोरोना को लेकर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर भ्रामक खबरें प्रसारित करने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के निर्देश पर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। इस कड़ी में उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता के द्वारा ग्राम कैलाशपुर की गहन जांच कराई गई, जहां पर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से विगत कुछ समय में 10 से 15 मौतें कोरोना से दिखाई जा रही थी।
#DigitalTransformation offer:
— Brahmam Digital : MakeYourBusinessDigitallyStrong (@BrahmamDigital) May 19, 2021
Website design @5999 only
WordPress CMS
Domain name,hosting free for 2 years.
Free Website submission on 100 Search Engine
Offer extended till 25 May 2021 on people demand
Call 7011230466
@ashubhatnaagar #business #DigitalMarketing #BrahmamDigital
उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता के द्वारा तत्काल इसे गंभीरता के साथ लिया गया और संबंधित गांव की गहन जांच कराई गई जिसमें मात्र एक व्यक्ति की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है। अन्य पांच व्यक्तियों की मृत्यु अन्य बीमारी एवं स्वाभाविक ढंग से हुई है। उप जिला मजिस्ट्रेट ने सभी का आह्वान करते हुए स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की भ्रामक खबरें सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित न की जाएं अन्यथा की स्थिति में प्रशासन की ओर से कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी