नोएडा में सेक्टर 78 की महागुन मॉडर्न सोसाइटी में हंगामा हो गया है सोशल मीडिया पर महागुन मॉडर्न सोसाइटी के ऑफिशल टि्वटर हैंडल ने बिल्डर पर आरोप लगाया की उसने सोसाइटी के प्ले स्कूल में खुल रहे आइसोलेशन वार्ड के समान को बाहर फेंक दिया है
@myogiadityanath @CeoNoida @rituias2003 please help
— MMAOA OFFICIAL (@MahagunModerne_) May 8, 2021
महागुण बिल्डर ने GH02सेक्टर78नोएडा के प्ले स्कूल में खुल रहे आइसोलेशन वार्ड के सामान को बाहर फेंका
Mahagun Builder threw out beds,mattress bought for isolation ward at PlaySchool of MahagunModerne Sector78Noida#COVIDSecondWave pic.twitter.com/jRsZi3o0FF
सोशल सोशल मीडिया पर मचे हंगामे के बाद अभी तक प्रशासन का कोई एक्शन नहीं हुआ है लोगों ने नोएडा प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है
महागुन मॉडर्न सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संदीप चौहान ने एनसीआर खबर को बताया कि उन्होंने एक हफ्ते पहले ही नोएडा अथार्टी की सीईओ को इसके लिए जानकारी देकर ऑक्सीजन प्लांट के साथ 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड सोसाइटी के अंदर ही स्थापित करने की पहल शुरू की थी जिसको सोसाइटी के अंदर साल भर से बंद पड़े प्ले स्कूल के अंदर शुरू किया जा रहा था।
संदीप चौहान के अनुसार इस आइसोलेशन वार्ड को एल वन आइसोलेशन वार्ड नाम दिया गया था और इससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल पाती। सोसाइटी में ही ऑक्सीजन प्लांट भी लगने की वजह से इस आइसोलेशन सेंटर की उपयोगिता बढ़ रही थी मगर ए ओ ए के आरोप के अनुसार फिलहाल बिल्डर ने सभी सामान को बाहर हटा दिया है
AOA अध्यक्ष के अनुसार बिल्डर ने उनसे कहा कि स्कूल बिल्डर की प्रॉपर्टी है और उसमें कोई और काम फिलहाल नहीं होने देंगे । एनसीआर खबर इस मसले पर बिल्डर का पक्ष भी लेने की कोशिश कर रहा है जानकारी होते ही उसका यह भी अपडेट हम जरूर देंगे