भाजपा विधायक के आवास पर फेंका गया बम, इलाके में फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के पास बम फेंके जाना से सनसनी फैल गई। कानपुर के गोविंदनगर इलाके में बीती रात पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा, जिन्होंने बम फेंका था। हालांकि वह बम फूटा नहीं। पकड़े गए बदमाशों के पास हथियार भी थे। उनके पास से तमंचा और देसी बम बरामद किए गए हैं। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। यहां देर रात तक पूछताछ जारी रही। घटना विधायक के काकादेव के नवीन नगर स्थित घर की है। विधायक के मुताबिक रात करीब 8:35 बजे टहल कर आए और घर में दाखिल हो रहे थे
तभी दस मीटर दूरी पर एक बम गिरा। बम देखते ही विधायक ने सुरक्षाकर्मियों को आवाज लगाई। शोर मचते ही आसपास के लोग भी निकल आए। सुरक्षाकर्मियों के साथ भीड़ ने बदमाशों को दौड़ा लिया। नीरक्षीर चौराहे पर काकादेव थाने की पुलिस पहले से तैनात थी। यहीं तीन बदमाशों को दबोच लिया गया।
वहीं सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि यह किसी की साजिश है। विधायक का आरोप है कि यह लोग उन्हें जान से मारने के लिए भेजे गए थे। विधायक ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में जांच हो और उन्हें व उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
