नोएडा में ब्लैक फंगस के बढ़ते हुए केसो को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने अस्पतालों में भर्ती 5161 मरीजों के डिस्चार्ज होने से पहले उनकी जांच करने का फैसला किया है । नोएडा के अस्पतालों में भर्ती सभी मरीजों के नाक की स्थिति देखी जाएगी। यदि ब्लैक फंगस का कोई लक्षण दिखता तो तुरंत ब्लैक फंगस से सम्बंधित एंटी फंगल की जांच कराकर इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर जिले में कल तक कोरोना के एक्टिव केस 5161 हजार हैं। इनमें आधे से अधिक मरीज घरों में भर्ती हैं। शेष मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। ऐसे में इन मरीजों को जांच करने की जिम्मेदारी अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग की होगी। सभी में ब्लैक फंगस की स्थिति को जांचा जाएगा।