पंचायत चुनाव : गौतम बुध नगर में प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए 1053 व्यक्तियों का नामांकन, वार्ड नम्बर 5 से सतपाल तालान के नामांकन करने से भाजपा में हलचल
गौतम बुद्ध नगर में पंचायत चुनाव नामांकन के प्रथम दिन पूरे जनपद में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 1053 नामांकन कराए गए।
आज हुए नामांकन में जिला पंचायत के लिए 44, ग्राम प्रधान के लिए 517, बीडीसी सदस्य के लिए 345 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 147 नामांकन कराए गए हैं।
आम आदमी पार्टी के 4 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया । बचे हुए 1 वार्ड का नामकन कल होगा। आज ही दिन में अनिल दुजाना की पत्नी के भी चुनाव ना लड़ने की भी खबर आई

वहीं भाजपा की ओर से 5 वार्डो में नामांकन कल एक साथ ही कराया जाएगा। लेकिन भाजपा को आज वार्ड नंबर 5 से झटका लगा । भाजपा के घोषित उम्मीदवार का विरोध करते हुए भाजपा नेता सतपाल तालान ने भी नामांकन कर दिया जिसके बाद भाजपा में कल भी अन्य वार्ड में ऐसा होने की संभावनाएं व्यक्त की जाने लगी। वहीं भाजपा के सूत्रों की माने तो विद्रोह करने वाले नेताओं को चेतावनी दी जा रही है शीर्ष नेतृत्व को जानकारी देकर घोषित प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया जाएगा।
नामांकन कार्यक्रम के दौरान जेवर ब्लॉक में प्रधान पद 150, बीडीसी सदस्य 74 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 20, बिसरख ब्लॉक में प्रधान पद के लिए 148, बीडीसी 108, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 43 नामांकन कराए गए हैं। वही दादरी ब्लॉक के अंतर्गत प्रधान पद के लिए 219, बीडीसी सदस्य के लिए 163 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 84 नामांकन कराए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए सभी वार्डों में 44 नामांकन कराए गए हैं।
नामांकन प्रक्रिया के कारण कोविद के नियमो का अपलान सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए । जगह जगह बैरिकेट लगाए गए । इसके साथ ही प्रत्याशी के साथ प्रतावक को ही जाने की परमिशन दी गई ।