#Covishield Vaccine का मूल्य तय, राज्यों को 400 और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी एक डोज, यूपी में जनता को मिलेगी निःशुल्क

देश में 1 मई से 18 साल के उपर के लोगो को वैक्सीन लगाने की अनुमाती देने के बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत तय कर दी गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हम कोविशील्ड वैक्सीन के मूल्यों की घोषणा कर रहे हैं। राज्य सरकारों को वैक्सीन की एक डोज 400 रुपये में मिलेगी। वहीं, निजी अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपये प्रति डोज चुकाने होंगे।

इससे पहले कल यूपी में सभी को राज्य सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन लगाने की भी घोषणा सामने आई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि प्यारे प्रदेशवासियों, आज मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों का कोरोना टीकाकरण @UPGovt द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा।